रियलमी C21Y लॉन्च:इस लो बजट स्मार्टफोन में 13MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया, 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए
रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन C21Y लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 5,000mAh की बैटरी दे रही है। ये रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में सुपर सेविंग मोड दिया है। कंपनी का कहना है कि इस मोड को ऑन करने के बाद 5% बैटरी में भी फोन 2.33 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देता है। भारत में इसका मुकाबला रेडमी 9, इनफिनिक्स हॉट 10S और नोकिया G20 से होगा।
रियमी C21Y की कीमत और उपलब्धता
इस फोन को 2 रैम और स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं। 3GB + 32GB की कीमत 8,999 रुपए है। वहीं, 4GB + 64GB की कीमत 9,999 रुपए है। फोन को क्रॉस ब्लैक और क्रॉस ब्लू कलर्स ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इन्हें फ्लिपकार्ट और Realme.com के साथ ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।
रियलमी C21Y का स्पेसिफिकेशन
- फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। वहीं, एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर के साथ माली G52 GPU दिया है। इसमें 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज दिया है। इसमें 256GB तक मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।
- फोन में ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, मैक्रो USB और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।
भारत में मजबूत हो रही रियलमी
लो-सेगमेंट स्मार्टफोन की दम पर रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को तेजी से मजबूत किया है। ये भारत में सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली टॉप-5 कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। 2020 की बात की जाए तो उसने साल के पहले क्वार्टर में 14%, दूसरे क्वार्टर में 11%, तीसरे क्वार्टर में 15% और आखिरी क्वार्टर में 11% मार्केट शेयर पर कब्जा किया। यानी 2020 के दौरान कंपनी का कुल मार्केट शेयर 12.75% रहा। वहीं, 2021 के पहले दो क्वार्टर में कंपनी का मार्केट शेयर 11% और 15% रहा।