Tue. Apr 29th, 2025

शिक्षकों के तबादलें:तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए कल तक कर सकते हैं आवेदन

जयपुर सरकार ने तीन साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलें खोले हैं। तबादलों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन के लिए अब केवल 2 दिन शेष है। तबादले के इच्छुक शिक्षक 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त से प्रारंभ हुई थी।

अब तक तबादले के लिए 65 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन कर दिया है। विभाग ने सभी जिलों के शिक्षकों को तबादला आवेदन की छूट प्रदान की थी। इसमें टीएसपी और प्रतिबंधित जिलों के शिक्षक भी शामिल थे। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 80 हजार के पास जा सकता है। आवेदन आने के बाद ही विभाग तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की गाइडलाइन तैयार करेगा।

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि तबादले की अंतिम तिथि के बाद विभाग खाली पदों और आवेदनों की संख्या का अध्ययन कर एक गाइडलाइन तैयार करेगा। इस गाइडलाइन को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी। 15 सितंबर से पहले तबादले की प्रक्रिया कर ली जाएगी।

विशेष शिक्षकों को आवेदन में परेशानी
विशेष शिक्षकों को आवेदन करने में परेशानी हो रही है। फैडरेशन ऑफ डिसएबल राइटस के देवेंद्र कुमार का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन के समय यह नहीं दर्शाया जा रहा कि किस स्कूल में कितने दिव्यांग बच्चे हैं। स्कूलों में दिव्यांग बच्चों की संख्या दर्शायी जाए तो विशेष शिक्षक उस स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *