सोलर पैनल के लिए सोसायटियों में कैंप, पहले ही दिन 85 ऑर्डर

भोपाल पारंपरिक बिजली के इस्तेमाल के बजाय सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सोमवार को शहर की कई रेसिडेंशियल सोसाइटी में कैंप लगाए। पहले ही दिन 170 लोगों ने अपने घरों में सोलर पैनल लगवाने की इच्छा जाहिर की जबकि 85 ऑर्डर हुए।
कंपनी की रूफटॉप सोलर योजना की डिप्टी सीजीएम दीप्ति मिश्रा ने बताया कि 2 दिनी मुहिम के पहले दिन 12 सोसाइटी में कैंप लगाए गए। मंगलवार को आईएएस गेस्ट हाउस और चार इमली में कैंप लगाए जाएंगे। जानकारी portal.mpcz.in पर भी उपलब्ध है।
समझें इससे क्या फायदा
सोलर पैनल से 25 साल तक बिजली मिलेगी। इसके लगाने का खर्च 4-5 साल में वसूल हो जाएगा। इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।