CM के गृहनगर में सचिन पायलट का दौरा:पायलट बोले- मंत्रिमंडल पर अजय माकन का फैसला ही अंतिम होगा, आने वाले समय में साफ हो जाएगी तस्वीर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचित पायलट सोमवार से जोधपुर के दौरे पर हैं। पायलट मंगलवार को दूसरे दिन सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले। यहां पायलट ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि इस बारे में अजय माकन का फैसला अंतिम है। उन्होंने कहा जल्द विस्तार होगा। आने वाले समय में इसको लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।
पायलट ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में फिर से कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। प्रधान व जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस के उम्मीदवार ही जीतेंगे। पायलट ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की किसानों के खिलाफ जिद गलत है। अपनी जिद छोड़ कर उन्हें कृषि कानून को वापस लेना चाहिए। उन्होंने राज्य के किसानों की चिंता जताते हुए बोला कि एक ओर सूखे व दूसरी ओर अतिवृष्टि के कारण जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उसे जल्द ही सरकार मुआवजा दिलाएगी।
भाजपा को घेरा
विपक्ष को घेरते हुए पायलट बोले- पिछले ढाई साल में भाजपा ने सकारात्मक दल की पार्टी का परिचय नहीं दिया। पोस्टर वॉर ही चलाया। नेताओं ने कद की होड़ में समय जाया किया। जन आशीर्वाद रैली निकाल जनता से कहा महंगाई, बेरोजगारी, सरहद पर आक्रमण आदि का आशिर्वाद लेगें। भाजपा केवल ऐसे प्रचार कर जनता को भ्रमित कर उनका ध्यान बदलने की कोशिश की है। देश में भाजपा का ग्राफ लगातार गिर रहा है।