Wed. Apr 30th, 2025

UP और राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज:प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगेंगे दो इकॉनमी थर्ड AC कोच, कम किराए में मिलेंगी अच्छी सुविधाएं; पढ़िए रेलवे का प्लान?

यात्रियों को बेहतर सुविधा और आरामदायक सफर के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे ने पहली बार इकोनॉमी कोच का निर्माण किया है। ये कोच यात्रियों का सफर और आरामदायक बनाएंगे। इसमें सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। साधारण कोच से ज्यादा यात्रियों को बैठने की व्यवस्था होगी। इसके साथ कम किराए में AC कोच में यात्रा की सुविधा मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे ने सबसे पहले यह होच आगरा होकर गुजरने वाली प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाए जा रहे हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए इकोनॉमी एसी कोच में विशेष ख्याल रखा गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए इकोनॉमी एसी कोच में विशेष ख्याल रखा गया है।

अभी दो AC इकोनॉमी कोच लगेंगे
ट्रेन संख्या 02403/02404 (12403/12404) प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच की जगह पर स्थायी रूप से 2 थर्ड AC इकोनॉमी कोच लगाए जा रहे हैं। इन नए कोच के साथ ट्रेन 6 सितंबर से चलेगी। इन कोच में आरामदायक सफर तो मिलेगा ही साथ में AC थर्ड क्लास से किराया भी कम होगा। अभी प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में प्रयागराज से जयपुर का किराया 1125 रुपए है, जबकि इकोनॉमी थर्ड AC कोच में यह किराया 1080 रुपए होगा। यानी 45 रुपए कम होगा। बाकी स्टेशनों का किराया 24 अगस्त को अपडेट किया जाएगा।

कोच का इंटीरियर भी पहले से अलग होगा, इसके अलावा और भी सुविधाएं हैं।
कोच का इंटीरियर भी पहले से अलग होगा, इसके अलावा और भी सुविधाएं हैं।

एक कोच में 83 यात्री कर सकेंगे सफर
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे में सबसे पहले यह आधुनिक कोच प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाए जा रहे हैं। अभी तक स्लीपर कोच में 72 यात्री ही सफर कर सकते हैं, लेकिन नए कोच को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इनमें 83 यात्री सफर कर सकेंगे। कोच में 11 बर्थ अतिरिक्त मिलेंगी। ज्यादा यात्री आने से भविष्य में प्रमुख ट्रेनों में सीटों की मारामारी भी कम होगी। ये कोच दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं।

 

हर बर्थ पर अलग-अलग रीडिंग लाइट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट होंगे।
हर बर्थ पर अलग-अलग रीडिंग लाइट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट होंगे।

कोच में यह होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

  • पैसेंजर डेक पर बिजली पैनल के लिए कम जगह का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यात्री को इस्तेमाल के लिए ज्यादा जगह मिलेगी।
  • दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर के साथ प्रवेश द्वार और कोच में उनके अनुकूल शौचालय होगा।
  • सभी बर्थ के लिए AC डक्टिंग में अलग-अलग जालीदार द्वार की सुविधा है।
  • खाने के लिए मुड़ने वाले स्नैक्स टेबल होंगे, इससे यात्रियों को चोट लगने की संभावना नहीं होगी।
  • पानी की बोतल, मोबाइल और मैग्जीन रखने के लिए अलग से होल्डर होंगे।
  • हर बर्थ पर अलग-अलग रीडिंग लाइट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट होंगे।
  • मिडिल और अपर बर्थ पर जाने के लिए सीढ़ी को सुविधाजनक बनाया गया है।
  • मिडिल और अपर बर्थ की ऊंचाई बढ़ने से अतिरिक्त जगह मिलेगी। नीचे वाली बर्थ के यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।
  • आरामदायक और सुदंर प्रवेश द्वार, गैलरी में लाइट मार्कर, बर्थ की नंबरिंग और संकेत देने के लिए लाइट होगी।
  • कोच में इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल के टायलेट होंगे, जिनकी डिजाइन पहले से बेहतर होगी।
  • कोच में फायर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *