Thu. May 1st, 2025

मालवा-निमाड़ में कोविड वैक्सीन लगवाने केंद्रों पर लगी भीड़

मालवा-निमाड़ ।अंचल के जिलों में बुधवार सुबह से टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, झाबुआ, आलीराजपुर, धार, मंदसौर और नीमच में बने टीकाकरण केंद्रों पर लोग कोविड वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। आज प्रदेशभर में 20 लाख लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया है।

उज्जैन जिले में 604 केंद्रों पर एक साथ निर्धारित समय पर टीकाकरण आरंभ हो गया है। जिले की घटिया तहसील के सुदूर स्थित गांव में भी वैक्सीन लगवाई जा रही है।

मंदसौर में सुबह से वैक्सीन लगवाने के लिए लग रही है लंबी-लंबी कतारें

मंदसौर में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ बुधवार को सुबह 8 बजे से जिले में हो गया है। सभी केंद्रों पर सुबह से ही टोकन बताना शुरू हहै थे। इसके लिए सूरज लंबी-लंबी कतारें लग रही थी। लोग टोकन लेने के लिए पश्चात वेक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। साथ ही पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल हैं। हर सेंटर पर महिलाओं की भी लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। लाइन में लगे लोगों ने बताया कि जल्द ही कोविड-19 महामारी से छुटकारा मिले और महामारी का प्रकोप अब देश में देखने को नहीं मिले। इसीलिए अब हर व्यक्ति वैक्सीन लगाना चाहता है।

उल्लेखनीय है कि मंदसौर जिले में अब तक 6.87 लाख लोगों को डोज लगाए जा चुके हैं। इनमें पहला डोज 588376 लोगों को व दूसरा डोज 98181 लोगों को लगाया है। जिले में अभी 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10.55 लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुरेश सोलंकी ने बताया कि महाभियान के दूसरे चरण के तहत 25 अगस्त को 35 हजार व 26 अगस्त को 20 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वही अभियान में सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *