रेलवे:पंजाब में किसान आंदोलन से जयपुर से जुड़ी 20 ट्रेनों पर असर

जयपुर उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण पिछले चार दिनों में 20 ट्रेनों पर असर हुआ है। जम्मूतवी-बाड़मेर, बाड़मेर-जम्मूतवी, अजमेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-अजमेर, जम्मूतवी-जैसलमेर, जम्मूतवी-अजमेर, जैसलमेर-जम्मूतवी, अजमेर-अमृतसर, अमृतसर-अजमेर सहित 15 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। पूजा स्पेशल सहित 4 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है।
ट्रेन जम्मूतवी-जैसलमेर स्पेशल मंगलवार, जैसलमेर-जम्मूतवी स्पेशल 26, अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल मंगलवार को अजमेर से जयपुर होते हुए जम्मूतवी की बजाय दिल्ली तक ही संचालित हुई। जम्मूतवी-जैसलमेर स्पेशल को मंगलवार जम्मूतवी से दिल्ली तक संचालित करने की बजाय पूर्ण रद्द कर दिया है। इसलिए ये ट्रेन और जैसलमेर-जम्मूतवी स्पेशल गुरुवार को रद्द रहेगी। रेलवे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह भी ट्रेनों को रद्द करना जारी रहेगा।