Thu. May 1st, 2025

रोहन नाम बताकर इरफान ने युवती से की शादी, मतांतरण का बनाया दबाव

सुसनेर, आगर-मालवा। सुसनेर में भी लव जिहाद का मामला सामने आया है। मंगलवार की शाम 6 बजे सोयत रोड़ स्थित सुसनेर पुलिस थाने में पीड़िता शिकायत दर्ज कराने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वार्ड क्रमांक-12 में जामुनिया रोड़ पर निवास करने वाले इरफान खान नामक युवक ने तीन साल पहले शुजालपुर में अपना नाम रोहन बताकर उससे शादी की थी। 21 वर्षीय पीड़िता से शपथ पत्र करवाकर विवाह किया। उसके बाद 14 मार्च 2021 को वे लोग शुजालपुर से सुसनेर के जामुनिया रोड पर आकर रहने लगे। इस बीच उनके दो बच्चे भी हुए। उसके बाद युवक ने उसका नाम बदलकर आलिया बी रखते हुए मुस्लिम रिति-रिवाजों से निकाह किया। फिर युवती को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मारपीट करता रहा। इसमें उक्त महिला को चोटे भी आई हैं।

उसके बाद पीड़िता ने मंगलवार की शाम को हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं और अपने माता-पिता के साथ सुसनेर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजीव कुमार उईके ने मीडिया को बताया की पुलिस ने पीड़‍ित महिला की शिकायत पर आरोपी इरफान खान पर पर मतांतरण को लेकर, एट्रोसीटी एक्ट व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पीड़‍िता का सुसनेर अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *