Tue. Apr 29th, 2025

इंग्लैंड की टीम को लगा तगड़ा झटका, Playing 11 का हिस्सा नहीं बनेगा स्टार तेज गेंदबाज

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. मार्क वुड की चोट में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह सीरीज के बाकी बचे हुए मुकाबलों में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.

मार्क वुड के तीसरे टेस्ट से बाहर होने की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी है. बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, ”मार्क वुड तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. मार्क वुड अपने चोट से रिकवर हो रहे हैं. हमें मार्क वुड के जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद है.”

इंग्लैंड के लिए मार्क वुड का चोटिल होना इसलिए भी किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि उसके स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर इस सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है. स्टुअर्ट ब्रॉड पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो गए थे, जबकि जोफ्रा आर्चर इस साल के अंत तक क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे. जोफ्रा आर्चर अपनी कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं.

क्रिस वोक्स भर सकते हैं स्टोक्स की जगह

इंग्लैंड के एक और स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी चोटिल होने की वजह से पहले तीन टेस्ट से बाहर रहे हैं. इंग्लैंड को हालांकि अगले टेस्ट में राहत मिल सकती है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि क्रिस वोक्स अब पूरी तरह से फिट हैं और वह बतौर ऑलराउंडर अगले टेस्ट मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में इंग्लैंड को ऑलराउंडर की कमी खल रही है. क्रिस वोक्स उस जगह की भरपाई कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *