इंग्लैंड ने माना भारतीय तेज गेंदबाजों का लोहा, मलान का दावा- इसलिए बेहद खतरनाक है टीम इंडिया
IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से तीसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. तीसरे टेस्ट से ठीक पहले इंग्लैंड ने भारतीय तेज गेंदबाजों का लोहा माना है. तीन साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे डेविड मलान का कहना है कि भारत अपने तेज गेंदबाजों के दम पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा सकती है.
डेविड मलान का कहना है कि टीम इंडिया शानदार लय में चल रही है और उसके पास हर परिस्थिति में मैच जीतने की क्षमता है. इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रन से जीत दर्ज की थी और वह सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. मलान ने कहा, ”मुझे लगता है भारतीय टीम की अगुवाई बेहतरीन तरीके से की गई है. मेरा मानना है कि विराट जिस तरह से अपने काम को करते हैं उसमें जज्बा दिखता है और आप जानते हैं कि वह बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहते हैं.”
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर सराहना की है. मलान ने कहा, ”भारत की सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी काफी गहराई है. उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो हर परिस्थिति में टेस्ट क्रिकेट जीत सकते हैं. उनकी टीम के पास काफी ज्यादा विकल्प मौजूद हैं.”
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे डेविड मलान
इस 33 साल के खिलाड़ी ने 2018 में बर्मिंघम में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण करने के बाद 15 टेस्ट में 724 रन बनाये है. इंग्लैंड ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए डेविड मलान को टीम में वापस बुलाया है. मलान ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं.
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने से जुड़ी चुनौती के बारे में मलान ने कहा, ”यह वास्तव में कुछ ऐसा है जो मैंने अपने टेस्ट करियर में बहुत ज्यादा नहीं किया है, मैंने ऐसा 25-30 बार किया होगा. मैं कोशिश करता हूं और उसी तरह खेलता हूं, जिसके लिए जाना जाता हूं.”