Tue. Apr 29th, 2025

नगर निगम से मिले 10 लाख से 12 लीकेज दुरुस्‍त करेगा जल संस्‍थान

हल्द्वानी : नगर निगम की मदद से जल संस्थान इन दिनों नैनीताल रोड और बरेली रोड के 12 मुख्य लीकेज दुरुस्त करने में लगा है। जल संस्थान की डिमांड पर निगम प्रशासन ने दस लाख रुपये इस काम के लिए दिए हैं। लंबा समय होने के कारण लीकेज बड़ी समस्या बन चुके थे। पानी के साथ-साथ सड़क भी बर्बाद हो रही थी। इसके अलावा हादसों का डर बना था।

हल्द्वानी में पेयजल लाइनें काफी पुरानी होने के कारण उनमें जगह-जगह लीकेज होने लगा था। कई बार सर्वे होने के बावजूद सिर्फ बजट के अभाव में काम नहीं हो सका। नगरीय क्षेत्र की समस्या होने के कारण जल संस्थान ने नगर निगम को प्रस्ताव भेज पैसों की डिमांड की। जिसके बाद दस लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। एई रविंद्र कुमार के मुताबिक तिकोनिया, जल निगम दफ्तर के सामने, बेस अस्पताल के बाहर, सिंधी चौक, शीशमहल क्षेत्र, पनचक्की चौराहे आदि जगहों पर लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा है।

नैनी झील का पानी छोडऩे से आपूर्ति ठप

जल संस्थान के फिल्टर प्लांट को मंगलवार सुबह गौला बैराज से पानी नहीं मिल सका। जिस वजह से प्लांट में पानी का उत्पादन और शहर को आपूर्ति दोनों प्रभावित रही। करीब तीन घंटे पानी नहीं मिला। सिंचाई विभाग के जेई मनोज तिवारी ने बताया कि सोमवार रात नैनीताल से झील का पानी छोड़ा गया था। बलियानाला व भुजियाघाट होकर पानी बैराज तक पहुंचा तो जलस्तर बढ़ गया। जिस वजह से रात में गेट खोल निकासी की गई। ऐसे में सुबह सिल्ट की समस्या पैदा हो गई। सफाई करने की वजह से शीशमहल प्लांट को आपूर्ति देने में समय लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *