परिवर्तन रैली से विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे कग्रेंसी, तैयारियों को दे रहे अंतिम रूप
चार सितंबर को आयोजित परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने कमर कस ली है। कांग्रेसियों ने पूरी ताकत के साथ रैली निकालकर भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प लिया है।
इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. जीतराम एवं रणजीत रावत ने नगर कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चार सितंबर को खटीमा से शुरू हो रही परिवर्तन रैली को सफल बनाने को लेकर व्यापक चर्चा की।
इस दौरान प्रो. जीतराम ने कहा कि ऐतिहासिक रैली के द्वारा भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवर्तन रैली की तैयारियों और लोगों को रैली स्थल पर लाने के लिए संसाधनों की कोई कमी न हो। जिसको जो जिम्मेदारी मिले उसका ईमानदारी से निर्वहन करना होगा।
जबकि रणजीत रावत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राज्य में लूट खसोट मचा रखी है। बिजली, पानी के शुल्क बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ जनता आक्रोशित है जिसका लाभ कांग्रेस को 2022 के विधानसभा चुनाव में मिलेगा।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, हरेंद्र बोरा, राजेंद्र खनवाल, बीना जोशी, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, प्रमोद कालोनी, कैलाश दुम्का, नीरज रैक्वाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, संध्या डालाकोटी, हेम दुर्गापाल, रमेश जोशी, एडवोकेट बालम बिष्ट, एनके कपिल, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, भुवन पांडे, जीवन कबड्वाल, गुरदयाल सिंह मेहरा आदि थे।