Wed. Apr 30th, 2025

प्रशिक्षण:कम्यूनिटी एक्शन फोर हेल्थ कार्यशाला संपन्न, हेल्थ सुपरवाइजर व एलएचवी को दिया प्रशिक्षण

सवाई माधोपुर कम्यूनिटी एक्शन हेल्थ को लेकर जिले के एक निजी होटल में दो दिवसीय कार्यशाला का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में जिले के हेल्थ सुपरवाइजर एवं एलएचवी ने भाग लिया। इसमें राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ. विशाल सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुधींद्र शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक आशीष गौत्तम ने प्रशिक्षण दिया। डॉ. विशाल ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि कम्यूनिटी एक्शन फोर हेल्थ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक प्रमुख रणनीति है, जो यह सुनिश्चित करता है कि सेवाएं उन लोगों तक पहुंचे, जिनके लिए उनका प्रावधान किया गया है।

इसमें आंतरिक समीक्षा, समय-समय पर सर्वेक्षण व अध्ययन तथा समुदाय आधारित निगरानी शामिल है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने व समुदाय जनित गतिविधियों को प्रेरित करने के लिए सामुदायिक निगरानी महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, ग्राम में आउटरीच सेवाओं की निगरानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियोजन व निगरानी समिति, ब्लॉक स्तरीय नियोजन एवं निगरानी समिति, जिला नियोजन एवं निगरानी समिति, समितियों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर परिणाम साझा करना व जान संवाद का आयोजन करना, जन संवाद के चरणों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षकों ने पृष्टभूमि, प्रक्रिया एवं मुख्य विशेषताए, प्रक्रिया, स्तर, संस्थागत ढांचा व संयोजन, कम्युनिटी एक्शन फोर हेल्थ के लिए उपकरण, ग्राम व स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय रिपोर्ट कार्ड का संकलन, उपकरणों के प्रयोग का तरीका, रिपोर्ट कार्ड को साझा करना व फॉलो उप क्रियाएं, प्रतिक्रिया व्यवस्था, क्षमता निर्माण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर यूपीएम विनोद शर्मा व आरआई मॉनिटर हर्षवर्धन सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *