भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से

हेडिंग्ले । भारत और इंग्लैंड के खिलाफ आज तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। इस 5 मैंचों की सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड से 1-0 से आगे चल रही हैं। भारतीय टीम के लिए ये तीसरा टेस्ट मैच बहुत अहम है, अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो वह इंग्लैंड से 2-0 से आगे रहेगा और वह फिर ये सीरीज हार नहीं पाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज दोपहर 03ः30 बजे से खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया हेडिंग्ले टेस्ट में डेब्यू करेगी क्योंकि अभी तक टीम इंडिया का कोई भी मौजूदा खिलाड़ी इस मैदान पर नहीं खेला है।
देश के तमाम दर्शकों की नजरें आज भारत के प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं। टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरूआत करने के लिए रोहित शर्मा ओर केएल राहुल को उतारने का तय किया है। राहुल अब तक सीरीज में खेले गए दो टेस्ट मैचों में 1 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 244 रन बना चुके हैं, वहीं रोहित शर्मा ने अपने अर्धशतक की मदद से 152 रन बनाए हैं। टीम द्वारा इन दोनों को ओपनर्स के तौर उतारने का निर्णय निश्चित ही एक नया रंग लेकर आएगा।
Ind vs Eng तीसरा टेस्ट मैंच कितने बजे से शुरू होगा?
25 अगस्त 2021 बुधवार से रविवार 29 अगस्त के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 3ः30 बजे से खेला जाएगा।
Ind vs Eng तीसरा टेस्ट मैच का टाॅस कितने बजे से होगा?
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच का टाॅस आज दोपहर 3 बजे से होगा।
Ind vs Eng के बीच तीसरे टेस्ट मैंच का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट sony six, सोनी टेन 3 और सोनी टेन 4 पर होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैंच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV और JIOTV पर देख सकते हैं।