Thu. May 1st, 2025

मारवाड़ में पायलट का क्रेज:सचिन पायलट के बाड़मेर-जोधपुर दौरे में दिखा शक्ति प्रदर्शन, काफिले और स्वागत को देखकर दूसरा खेमा हैरान

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जोधपुर-बाड़मेर दौर के बाद दूसरे खेमे में खलबली मच गई है। बाड़मेर में जगह-जगह स्वागत और काफिले को देखकर राजनीति गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। गहलोत का गढ़ माने जाने वाले बाड़मेर में पायलट के साथ वहां का कोई बड़ा नेता साथ नहीं था। इसके बावजूद लोगों में इतना उत्साह देखकर लगा, पायलट का क्रेज मारवाड़ में कम नहीं था। अब तक जब भी सचिन पायलट बाड़मेर आये बतौर पीसीसी चीफ आए। इस बार पायलट केवल विधायक के तौर पर यहां आये।

दरअसल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर और बाड़मेर जिले में दौरे पर रहे। मंगलवार के दिन बाड़मेर सीमा पर कांग्रेस के युवा नेता आजादसिंह राठौड़ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सचिन पायलट जिंदाबाद, ‘राजस्थान का एक पायलट सचिन पायलट’ के जमकर नारे लगे। विधायक के तौर पर सचिन पायलट का ऐसा स्वागत देखकर राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। वहां से बालोतरा पहुंचने तक कई जगहों पर गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

विधायको ने बनाई दूरी

बाड़मेर जिले में एक मंत्री सहित पांच विधायक कांग्रेस के है। विधायक हेमाराम चौधरी को छोड़ दिया जाए तो चार विधायक एक मंत्री गहलोत समर्थक माने जाते हैं। पायलट के बाड़मेर दौरे के दौरान सभी ने दूरी बना ली थी। यहां तक स्थानीय विधायक मदन प्रजापत भी साथ नहीं दिखे। पायलट विधायक हेमाराम चौधरी के घर पहुंचने से पहले ही जिलाध्यक्ष फतेह खान मौजूद थे। जबकि पायलट के जो भी कार्यक्रम हुए वह विधायक मदन प्रजापत की विधानसभा क्षेत्र में हुए है। विधायक मदन प्रजापत अपने विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में ही थे।

जोधपुर में भी कम नहीं क्रेज

बाड़मेर आने से पहले सचिन पायलट जोधपुर सर्किट हाउस में रुके थे। इस दौरान भी उनसे मिलने वालों की भीड़ देखी गई। मंगलवार को दूसरे दिन भी सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले। फिर जोधपुर से जयपुर जाते समय भी बीरामी गांव में रुके, इस दौरान जगह-जगह सचिन पायलट का स्वागत भी हुआ। इस पूरे दौरे पर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया उनके साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *