Thu. May 1st, 2025

लोकार्पण:क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत, कोई कमी नहीं होगी- धनदे

जैसलमेर विधायक रूपाराम द्वारा मंगलवार को विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। साथ ही अधिकारियों के साथ जनसुवाई की गई। नवसृजित ग्राम पंचायतों के गठन के पश्चात उनके पंचायत भवन का शिलान्यास किया गया जिसमें सलखा, फलेड़ी तथा बीदा में उप स्वास्थ्य प्रसूति कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत भवन के नवीनीकरण का लोकार्पण, ग्राम पंचायत भवन परिसर में इंटरलाॅकिंग का शिलान्यास किया गया। इससे पहले ग्राम पंचायत छत्रैल में राष्ट्रीय मेघवाल समाज संघ के अध्यक्ष बनने के उपलक्ष्य में गांव के मुख्याओं व गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके बाद जनता से प्राप्त अभाव अभियोग सुन तुरंत निवारण के लिए फोन पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सम में पंचायत समिति सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी जानब खान के नेतृत्व में वरिष्ठ मुख्याओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और अभी राज्य सरकार से 27 प्राथमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत कराया और बाकी रहे विद्यालयों को जल्द ही राज्य सरकार से करवाया जाएगा। विधायक रूपाराम के साथ जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौलंकी, सम प्रधान तनेसिंह सोढ़ा, पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य अंजना मेघवाल, विकास अधिकारी सम रामनिवास बाबल, एईएन भरत बामनिया, मुराद अली फकीर, लियाकत अली, मनोज सोलंकी खुईयाला, बीदा सरपंच शायना, सरपंच फलेड़ी इशान फकीर, नरपतसिंह सलखा, गणेशसिंह दामोदरा, देवकाराम माली, चंदनसिंह बीदा, गजेंद्रसिंह सतो, सलखा सरपंच किशनसिंह, पूनमनगर सरपंच प्रतिनिधि समुंद्रसिंह, प्रागाराम छत्रैल, मोटन खां सम, आदु खां, अली खां परताणियों की बस्ती, सलीम छत्रैल, सुमेरसिंह बरणा, खेरदीन बलीदाद की बस्ती, सलीम जानब सम, मीर मोहम्मद डेढ़ा एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *