Sat. Nov 23rd, 2024

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G स्मार्टफोन 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने आज भारत में अपने Galaxy M32 का 5G वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसे 18, 999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसे आप दो सितंबर से खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. ये क्वाड कैमरा सेटअप के अलावा मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

इतनी है कीमत
Samsung Galaxy M32 5G स्माार्टफोन के 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट 18, 999 रुपये है, जबकि इसके 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 20, 999 रुपये में घर ला सकते हैं.

स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M32 5G स्माार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI पर काम करता है. ये फोन MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

कैमरा 
Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी लेंस दिया गया है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *