Fri. Nov 22nd, 2024

IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह पांच विकेट हासिल करते ही रच देंगे इतिहास, कपिल देव का रिकॉर्ड टूटेगा

IND Vs ENG: लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाना है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह के बाद इस मुकाबले में इतिहास रचने का मौका है. अगर जसप्रीत बुमराह लीड्स में पांच विकेट हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

जसप्रीत बुमराह अब तक 22 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने इस दौरान 95 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह के पास पांच विकेट लेकर सिर्फ 23 टेस्ट में ही 100 विकेट पूरे करने का मौका है. अगर बुमराह यह कारनामा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. कपिल देव ने 25 टेस्ट में 100 विकेट हासिल किए थे.

बुमराह ने साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. बुमराह भारत की जमीन पर अब तक सिर्फ चार विकेट ही ले पाएं हैं और बाकी 91 विकेट उन्हें विदेशी जमीन पर मिली है. बुमराह पांच विकेट हासिल करते ही भारत की ओर से टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज बनेंगे.

जो रूट के पास है इतिहास रचने का मौका

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. रूट के पास भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी बनने का मौका है. रूट ने अब तक भारत के खिलाफ सात टेस्ट सेंचुरी जड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सात शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं.

जो रूट भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में जमकर रन बना रहे हैं. रूट ने पहले टेस्ट में 109 और 63 रन की पारी खेली थी. लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट 180 रन बनाने में कामयाब रहे थे. इस साल जो रूट दो दोहरे शतक और दो 180 रन से ज्यादा की पारी खेल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *