Tue. Apr 29th, 2025

गोला का मंदिर गौशाला में गायों की बदहाली पर शासन को नोटिस

ग्वालियर। उच्च न्यायालय ने गोला का मंदिर स्थित गौशाला में गायों की बदहाली पर प्रस्तुत जनहित याचिका पर शासन को नोटिस जारी किए है। शासन ने पूछा है कि गायों को यहां से लाल टिपारा क्यों ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है।
एडवोकेट अभिषेक बिंदल द्वारा यह याचिका गोला का मंदिर में बदहाल व्यवस्थाओं के कारण गायों की मौत को लेकर प्रस्तुत की गई है। याचिका में कहा गया है कि यहां गायों को कैद करके रखा जा रहा है, उनके गोबर को साफ करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है इस कारण गाएं मजबूरी में गंदगी में जब बैठ नहीं पाती है तो खड़े-खड़े ही बीमार होकर कीचड़ में गिर जाती हैं और दम तोड़ रही हैं। याचिकाकर्ता द्वारा यहां की अव्यवस्थाओं को लेकर कुछ फोटोग्राफ भी प्रस्तुत किए गए हैं। याचिका में कहा गया है कि बीमार गायों को लाल टिपारा गौशाला भेजा जाए तथा उनका वहां उपचार किया जाए जिससे कि उनकी मौत को रोका जा सकेगा। याचिका में कहा गया है कि बरसात के मौसम को देखते हुए यहां टीनशेड लगाया जाए जिससे कि गायों को बीमार होने से बचाया जा सकेगा। सफाई नहीं होने से बरसात के कारण यहां और गंदगी हो रही है इससे गाएं बीमार हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *