Sat. May 24th, 2025

जलापूर्ति बाधित:मेंटेनेंस कार्य के कारण 28 काे शहर में बाधित रहेगी जलापूर्ति, 30 को मिलेगा पानी

जोधपुर मेंटिनेंस के कारण 28 अगस्त को शहर में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 27 अगस्त की रात 8 बजे से 28 अगस्त को रात्रि 8 बजे तक कायलाना व सुरपुरा फिल्टर हाउस, 27 को रात 12 बजे से 28 को रात 12 बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस व तखतसागर फिल्टर हाउस, 28 को सुबह 8 बजे से 29 को सुबह 8 बजे तक झालामंड फिल्टर हाउस रखरखाव व मेंटनेंस का कार्य होने के कारण इनसे जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

इस दौरान 28 को होने वाली वाटर सप्लाई 29 को और 29 को होने वाली जलापूर्ति 30 अगस्त को होगी। इधर, झालामंड फिल्टर हाउस जुड़े सरस्वती नगर, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर्स 28 को सुबह दस बजे होने वाली पेयजल आपूर्ति सामान्य रूप से होगी। इन क्षेत्रों में 29 को की जाने वाली जलापूर्ति 30 अगस्त को और 30 अगस्त होने वाली वाटर सप्लाई 31 अगस्त को होगी। वहीं शहर के मुख्य अस्पताल व क्वारेंटाइन सेंटर पर आवश्यकता अनुसार जलापूर्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *