राहत की खबर:प्याज 4 रुपए किलो सस्ता हुआ, अभी थोक में 15 से 21 रुपए किलो बिक रहा

जयपुर मुहाना मंडी में प्याज पहले से 4 रुपए किलो सस्ता हो गया है। अभी थोक में देशी प्याज 15 से 17 और लाल प्याज 17 से 21 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं आलू की बात की जाए तो यह पिछले 5 महीने से 6 से 10 रुपए के बीच ही बिक रहा है। खपत के मुकाबले आवक अधिक होने से भाव में कमी आई है।
आलू-प्याज के थोक व्यापारी शिव शंकर शर्मा का कहना है कि इस बार बारिश से प्याज खराब नहीं हुआ है। वहीं अभी 15 दिन से खपत के मुकाबले प्याज की आवक अधिक है। अभी 650 टन से अधिक आवक है। वहीं अगर इस तरह से प्याज की आवक बनीं रही तो इस बार प्याज के आगे भी ज्यादा दाम नहीं बढ़ेंगे।
क्योंकि जयपुर आस-पास, मथानिया जोधपुर से पिछले 5 महीने से प्याज आ ही रहा है और अभी कर्नाटक से भी प्याज की आवक शुरू हो गई जो अक्टूबर तक चलेगा। वहीं नवंबर तक अलवर व हाडौती से नया प्याज आने लग जाएगा। जनवरी में गुजरात व महाराष्ट्र से नया प्याज की आवक होने लग जाएगी।