रोहिणी नक्षत्र में 30 अगस्त को मनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
ग्वालियर । श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार 30 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 29 अगस्त को रात 11 बजकर 25 मिनट पर होगा। अष्टमी तिथि 30 अगस्त को रात में 1 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। व्रत के लिए उदया तिथि को मानते हुए 30 अगस्त को जन्माष्टमी होगी। इसलिए देश भर में जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी। पूजा का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात को 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।
भगवान विष्णु के 8वें अवतार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भादौ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। इस दिन उनका जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। भादौ माह में ही भगवान श्रीकृष्ण का रोहिणी नक्षत्र के वृष लग्न में जन्म लिया था। 30 अगस्त को रोहणी नक्षत्र व हर्षण योग रहेगा। जिस तरह से श्रावण मास में भगवान शिव की भक्ति होती है, उसी तरह से भाद्रपद मास में श्रीकृष्ण की आराधना का महत्व है। कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्त गण पूरा दिन उपवास करते हैं। रात के 12 बजे तक भगवान श्री कृष्ण जी का जागरण, भजन, पूजन-अर्चना करते हैं। देश भर के सभी कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी विशेष धूमधाम के साथ मनाई जाती है। ग्वालियर में फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, गिर्राज जी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी चल रही हैं। 30 अगस्त से पहले सभी मंदिर आकर्षक विद्युत सज्जा से सुशाेभित हो जाएंगे।