Sun. May 4th, 2025

सीएस के निर्देश:प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान से करेंगे 33 कलेक्टरों की टेस्टिंग

जयपुर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान गुड गवर्नेंस की दिशा में राज्य सरकार की एक अनूठी पहल है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जिला कलेक्टर पूर्व तैयारी रखें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके।

अभियान की सफलता जिला कलेक्टर के नेतृत्व पर ही निर्भर है। आर्य सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त तथा जिला कलेक्टरों के साथ विभिन्न मुद्दों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश के 33 कलेक्टर ही उनसे जुड़ सके।

मुख्य सचिव ने कहा कि अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाया जाएगा। लगभग 20 विभागों से संबंधित मुद्दों का समाधान आमजन को सुलभ करवाया जाएगा। कलेक्टर प्रभावी अधिकारियों की कैम्पों में नियुक्ति तथा अधिकतम विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। लम्बित पट्टों के निस्तारण से लेकर मनरेगा, कृषि, महिला बाल विकास, बिजली-पानी जैसे मुद्दों का समाधान एक ही स्थान पर आमजन को मिल सकेगा।

इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कृषि भूमि रूपान्तरण, सिवायचक भूमियों का हस्तान्तरण, कच्ची बस्तियों के नियमन आदि कार्य किये जाएंगे। 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के जरिये 10 लाख पट्टे आवंटित करने का लक्ष्य रखा गया है।

ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर चालू हालत में होना सुनिश्चित करें
मुख्य सचिव ने कहा कि वेंटीलेटर तथा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ऑपरेट करने के लिए स्टाफ को पर्याप्त ट्रेनिंग दी जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि ये उपकरण चालू हालत में हैं, ताकि समय पर इन्हें काम लिया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर सुनिश्चित करें कि स्कूल खुलने से पहले टीचिंग स्टाफ तथा अन्य कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण हो गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *