Sat. Nov 23rd, 2024

सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन:कंपनी ने गैलेक्सी M32 5G लॉन्च किया, रिंग के डिजाइन में 48MP कैमरा सेटअप किया; कीमत 20999 रुपए

सैमसंग ने गैलेक्सी M सीरीज का नया मिड-बजट स्मार्टफोन M32 5G लॉन्च कर दिया है। इस 5G फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। फोन में कैमरा लेंस को अलग-अलग रिंग में सेट किया गया है। ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के 12 बैंड को सपोर्ट करेगा। इसमें सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी फीचर भी मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपए और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपए है। फोन को स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 2 सितंबर को 12PM पर शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com से भी खरीद पाएंगे। ICICI बैंक ग्राहकों को 2,000 रुपए का इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G के स्पेसिफिकेशन

  • ये डुअल-सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 11 बेस्ड सैमसंग के OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेनसिटी 720 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलेगा। इसमें 1TB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड भी लगा पाएंगे।
  • फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल वेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 15 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। फोन का डायमेंशन 164.2×76.1×9.1mm है। फोन में डॉल्बी एटम सपोर्ट भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *