अगले दो दिन बादल छाए रहने का अनुमान
टीकमगढ़ अगले दो दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार इन दो दिनों में जिले में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम फिर साफ हो जाएगा। हालांकि अच्छी बारिश के लिए अब फिर से इंतजार करना होगा। ऐसा इसलिए कि सिस्टम अचानक नार्थ राजस्थान व हरियाणा की तरफ मूव कर गया है। इसकी वजह से ही मौसम साफ हो गया है। फिलहाल कोई सिस्टम नहीं बन रहा है। मौसम विभाग के एके श्रीवास्तव के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को बादल छाएंगे। इसकी वजह से हल्की बारिश हो सकती है। दो दिन बाद फिर मौसम साफ होगा। वहीं अच्छी बारिश के लिए करीब डेढ़ से दो सप्ताह इंतजार करना होगा। माह के अंत में नया सिस्टम बनने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम कुछ दिनों से आसमान में छाया था। इससे जिले व आसपास के क्षेत्र में घने बाद छाए रहे। बुधवार को टीकमगढ़ शहर में हल्की बारिश भी दर्ज हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम तापमान में 26.0 डिग्री था।