Tue. Apr 29th, 2025

अब हल्के बादल, तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम, अगले दो दिन बारिश की संभावना नहीं

सागर शहर में 22.4 इंच बारिश होने के बाद भी मौसम में ठंडक नहीं घुल पाई है। बुधवार सुबह धूप की वजह से गर्मी महसूस होती रही। हालांकि दोपहर बाद बादल छाए, जो शाम तक बने रहे। इससे तापमान में इजाफा नहीं हो सका। उधर, नमी का प्रतिशत भी बढ़ा हुआ है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी दो दिन तेज बारिश की संभावनाएं कम है। बुधवार को सुबह से ही धूप छांव का दौर चलता रहा। दोपहर बाद काले बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमाया, लेकिन बगैर बरसे हुए ही रवाना हो गए।

इसकी वजह से दिन का तापमान स्थिर बना रहा। हालांकि रात का तापमान जरूर चढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बुधवार को दिन का तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। रात का तापमान 24.0 डिग्री पर थमा हुआ है, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम साफ होने और नमी कम होने की वजह से तापमान स्थिर बना हुआ है। अभी एक दो दिन बारिश की संभावनाएं कम हैं।

जिले के बंडा ब्लॉक में हुई सबसे कम बारिश
जिले में सबसे ज्यादा बारिश केसली ब्लॉक में हुई है। जबकि सबसे कम बारिश अभी बंडा ब्लॉक में है। सागर में अभी तक जो बारिश हुई है, पिछले साल से थोड़ी बहुत ही ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *