Sun. Nov 24th, 2024

इंडिया VS इंग्लैंड तीसरा टेस्ट:कोहली एक फिर जल्दी आउट, पूर्व कैप्टन सुनील गावस्कर बोले- सचिन तेंदुलकर से कॉल कर लेनी चाहिए मदद

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टेस्ट में 89 साल में भारत का 9वां सबसे छोटा स्कोर है। जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 120 रन बना लिए हैं।
कप्तान विराट कोहली 17 गेंदों पर सिर्फ 7 रन ही बना सके। उन्होंने पिछली 4 पारियों में महज 17.25 की औसत से 69 रन ही बनाए हैं। कोहली की असफलता टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गवास्कर ने भारतीय कप्तान को मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर से मदद मांगने की सलाह दी है। गवास्कर ने कमेंट्री के दौरान कोहली के आउट होने के बाद कहा कि कोहली को तुरंत सचिन से फोन कर पूछना चाहिए कि मुझे क्या करना चाहिए? कोहली को वही करना चाहिए जो सिडनी टेस्ट में किया था। खुद से कहना होगा कि कवर ड्राइव नहीं लाऊंगा।
विराट दूसरी बार एंडरसन का शिकार बने
विराट कोहली सीरीज में दूसरी बार जेम्स एंडरसन का शिकार बने। विराट कोहली ने एंडरसन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाहर की ओर निकल गई और विकेटकीपर जोस बटलर ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

विदेशी जमीन पर पहली पारी में भारत का दूसरा सबसे छोटा स्कोर
टीम इंडिया विदेशी जमीन पर अपनी पहली पारी में दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमटी है। रिकॉर्ड 58 रनों का है। 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की पहली पारी 58 रनों पर सिमटी थी। इंग्लैंड के खिलाफ 1952 में मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 58 रनों पर ही सिमट गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed