Fri. Nov 22nd, 2024

केकेआर ने IPL 2021 के लिए पैट कमिंस की जगह इस गेंदबाज को किया टीम में शामिल

नई दिल्ली,  इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को शुरू होने में अब कुछ ही सप्ताह का समय बाकी है। इससे पहले फ्रेंचाइजियां अपनी टीमों को पूरा करने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में अब कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने यूएई में खेले जाने वाले आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए आस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस का रिप्लेसमेंट खोज लिया है और जल्द ही इसका आधिकारिक एलान भी हो जाएगा।

केकेआर ने आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद टिम साउदी को चुना है। टिम साउदी पहले भी आइपीएल खेल चुके हैं, लेकिन उनका रिकार्ड इस लीग में बतौर गेंदबाज उतना अच्छा नहीं रहा है। साउदी आइपीएल में अब तक चार टीमों के लिए खेल चुके हैं, लेकिन वे किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए असाधारण प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसकी उम्मीद उनसे की जाती रही है।

साल 2011 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आइपीएल में डेब्यू किया था और इसके बाद से वे मुंबई इंडियंस, राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुल 40 मैच खेल चुके हैं, लेकिन सिर्फ 28 ही विकेट उन्होंने चटकाए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स आइपीएल में टिम साउदी की पांचवीं फ्रेंचाइजी होगी और अब देखना ये है कि क्या टिम साउदी के लिए ये नई फ्रेंचाइजी किस्मत बदलने वाली होगी?

आपको बता दें, पैट कमिंस ने इसलिए आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया है, क्योंकि उनकी पत्नी उनके बच्चे को जन्म देने वाली हैं। टी20 विश्व कप 2021 से पहले पैट कमिंस पिता बनने वाले हैं। ऐसे में वे अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। हालांकि, वे यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलते नजर आएंगे, क्योंकि तब तक उनकी पत्नी उनके बच्चे को जन्म दे चुकी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *