जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम:खाचरियावास ने 3 करोड़ के कार्यों का किया उद्घाटन

जयपुर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बुधवार काे जनसेवक आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 35, 36 और 42 में जाकर मौके पर ही जन समस्याओं का समाधान किया।
खाचरियावास इस दौरान लोगों के बीच में पहुंचे, नागरिकों ने इन्दिरा पार्क में पानीपेच पर उनका स्वागत किया इस दौरान खाचरियावास और स्थानीय नागरिकों ने इन्दिरा पार्क में पेड़ लगाकर जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की। खाचरियावास ने कहा कि इन्दिरा कॉलोनी और उसके आसपास की कॉलोनियों में नई पानी की लाईन डाली जाएगी। लाईन डालने के बाद सभी सड़कें नई बनाकर जनता को समर्पित करेगें।