Fri. Nov 22nd, 2024

मुख्यमंत्री आज बाड़मेर रिफाइनरी की प्रगति की करेंगे समीक्षा:अशोक गहलोत दोपहर में वीडियो कांफ्रेंस से लेंगे रिफाइनरी की समीक्षा बैठक, मंत्री समूह सदस्य,संबंधित विभाग और एचपीसीएल के अधिकारी भी जुड़ेंगे

जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से राजस्थान रिफाइनरी परियोजना की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे। पूर्व में 12 बजे से प्रस्तावित बैठक का समय रिशेड्यूल किया गया है।बैठक में खान व पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत,सीएम के सलाहकार डॉ. गोविन्द शर्मा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव खान व पेट्रोलियम सुबोध अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा सहित राजस्व, ऊर्जा, यूडीएच और अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

समीक्षा बैठक में एचपीसीएल के सीएमडी एम. के. सुराणा और एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के सीईओ एस. पी. गायकवाड़ भी शामिल होंगे।कोरोना वायरस महामारी के कारण इस महत्वकांक्षी परियोजना के निर्माण कार्य में कुछ प्रतिकूल असर पड़ा है, लेकिन सरकार चाहती है कि एचपीसीएल के अधिकारियों को इसमें संसाधनों को तेजी से बढ़ाना चाहिये और इसकी गति तेज करनी चाहिये। अप्रैल में हुई पिछली समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर खुशी जताई थी,कि राजस्थान के विकास को ध्यान में रखते हुये इस महत्वपूर्ण परियोजना पर एचपीसीएल प्रबंधन लगातार निगरानी रखे हुये है।

प्रोजेक्ट समयबद्ध रूप से पूरा हो सके। इसके लिए अब नियमित समीक्षा मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर पर की जा रही है। रिफाइनरी की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में जो मंत्री समूह गठित किया है। उसमें ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री अशोक चांदना, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सदस्य हैं। मुख्य सचिव निरंजन आर्य, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. गोविन्द शर्मा, गृह, वित्त, राजस्व, ऊर्जा, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, यूडीएच, उद्योग, आईजीएनपी, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव,प्रमुख शासन सचिव,शासन सचिव, रीको के प्रबन्ध निदेशक, निदेशक पेट्रोलियम, जोधपुर के संभागीय आयुक्त, कलेक्टर बाड़मेर और पुलिस अधीक्षक बाड़मेर भी इस समूह में सदस्य हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव,प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम इसमें सदस्य सचिव हैं। ये मंत्री समूह परियोजना के कार्य की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग कर रहा है।इससे रिफाइनरी के विषय में सरकार के विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल के साथ ही अन्तर्विभागीय मुद्दों का जल्द समाधान होगा। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों से बेहतर समन्वय भी स्थापित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *