मौसम के हाल:कभी धूप तो कभी बादल छाए, शाम को 3.3 मिमी बारिश भी; दिन का तापमान 30.9 डिग्री दर्ज

भोपाल शहर में पिछले 3-4 दिन से मौसम एक जैसा बना हुआ है। दिन में कभी धूप निकलती है तो कभी बादल छाने के कारण शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी या बारिश हो जाती है। बुधवार को भी दोपहर में हल्की धूप निकली, फिर शाम को बादल छाए। बैरागढ़ में 3.3 मिमी बारिश हुई। नमी रहने और धूप निकलने से गरज-चमक वाले बादल बने, जिससे बारिश हुई।
विजिबिलिटी आज भी कम रहेगी, छा सकते हैं बादल
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि गुरुवार सुबह विजिबिलिटी 2000 मीटर के आसपास रह सकती है। बादल छाने, बूंदाबांदी के आसार हैं।