स्वराेजगार याेजना:उरमूल डेयरी ने 54 बूथ की लाॅटरी निकाली
बीकानेर शहर के 54 बूथ आवंटित करने के लिए मंगलवार को लॉटरी निकाली गई। शिक्षित बेराेजगाराें काे स्वराेजगार याेजना के तहत प्रदेश में सरस बूथ आवंटन किए जाने की घाेषणा के तहत शहरी क्षेत्राें में सरस बूथ के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनाें की जांच पड़ताल करने के बाद मंगलवार काे उच्च स्तरीय कमेटी के सान्निध्य में वेटरनरी ऑडिटाेरियम में लाॅटरी पद्धति के माध्यम से सरस बूथ आवंटन की लाॅटरी निकाली गई।
उच्च स्तरीय कमेटी में अतिरिक्त जिलाधीश, उपायुक्त नगर निगम, निरीक्षक यातायात, प्रबंध संचालक, उरमूल डेयरी की उपस्थिति में शहरी क्षेत्र के 54 बूथ आवंटित किए गए। उरमूल डेयरी के प्रबंध संचालक एसएन पुराेहित ने बताया िक मुख्यमंत्री बजट घाेषणा में डेयरी काे 155 बूथ आवंटन का लक्ष्य निर्धारित किया था। उससे आगे बढ़कर 202 बूथ का आवंटन किया जा चुका है।