कालसी के हत्यारी गांव में घरों में घुसा बरसाती पानी, SDRF द्वारा लोगों को किया सुरक्षित
कालसी में ग्राम जूडो से 08 किमी पहले खड्डा कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया है। उक्त सूचना पर टीम चकराता ग्राम कालसी जूडो के लिए तुरन्त रवाना हुई। परन्तु मार्ग अवरुद्ध होने के कारण जाम का सामना हुआ, यहां SDRF टीम को देखकर हत्यारी गांव के प्रधान एवम पटवारी द्वारा गांव में गांववासियों के घरो में मलबा व बरसाती पानी घुसने पर मदद मांगी गई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा देखा गया गांव में करीब 3-4 परिवार रहते हैं जहाँ बगल में नाला बह रहा है जिससे परिवार को खतरा हो सकता है। गांव में जाने वाला मार्ग टूट गया था। टीम द्वारा मार्ग बना कर बमुश्किल ग्रामीणों तक पहुंचा गया। गांव में दो मकान मलबे में दब गए थे व अन्य घरों में बरसाती पानी घुस आया था। कोई जनहानि नही हुई थी।SDRF द्वारा गांव में पहुचकर मानवता का परिचय देते हुए घरों में घुसे पानी को निकालते हुए दो घरो को एतिहातन खाली करवा घरवालों को मय समान सुरक्षित स्थान पर पहुचाया।