तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री टीम से अलग होंगे दिनेश कार्तिक, KKR के लिए लिया है अहम फैसला

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा हिस्सा अगले महीने शुरू होने जा रहा है. भारत के पूर्व विकेटकीपर और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने अहम फैसला लिया है. आईपीएल की तैयारी करने के लिए दिनेश कार्तिक तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड में कमेंट्री छोड़ देंगे. दिनेश कार्तिक को अपनी फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़ने के लिए यूएई रवाना होना है.
दिनेश कार्तिक ने तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री पैनल छोड़ने की पुष्टि की है. दिनेश कार्तिक का कहना है कि उन्हें तैयारी करने के लिए वक्त चाहिए. दिनेश कार्तिक ने कहा, “आईपीएल दो सप्ताह के समय में शुरू होता है. मैं तैयारी कर सकता हूं और जितना मैं यहां कर सकता था उतना मैंने किया है.”
दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री टीम को शुक्रिया कहा है. इसके साथ ही कार्तिक ने अपने कमेंट्री से जुड़े अनुभव को भी अच्छा बताया. केकेआर के पूर्व कप्तान ने कहा, “मैं यहां बाकी दो टेस्ट के लिए नहीं रहूंगा. आप लोग मेरे साथ अच्छे रहे हैं. मेरे लिए आपके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा.”
अच्छे फॉर्म में नहीं हैं दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक हालांकि आईपीएल में अच्छे फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं. आईपीएल 14 के शुरुआत मैचों में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. 36 साल के कार्तिक ने टूर्नामेंट के पहले चरण में सात मैचों में 123 रन बनाए हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स में हालांकि आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में बदलाव देखने को भी मिलेंगे. दिनेश कार्तिक की फ्रेंचाइजी केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी लाया है, जो दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे.