यूजी में प्रवेश:2555 सीटों में से 1548 पर ही विद्यार्थियों का दाखिला
सागर यूजी में प्रवेश के लिए पहले चरण की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब 28 अगस्त से दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। सीटों पर दाखिले की बात करें तो पहले चरण में आर्ट्स एंड कॉमर्स की 4271 सीटों में से 2555 सीटें अलॉट हुईं थीं, लेकिन इनमें से 1548 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश शुल्क जमा कर कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित किया है। वहीं पीजी के विभिन्न विषयों में भी 50 फीसदी सीटें अभी खाली हैं।
उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ जीएस रोहित ने बताया कि पीजी के पहले चरण में सभी संकायों व विषयों के 439 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। जबकि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कुल 880 सीटें स्वीकृत हैं। अब 28 अगस्त से दूसरे चरण के आवंटन की सूची जारी की जाएगी। जिसमें शेष 441 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
बीए में 50 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश
आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज की प्रवेश समिति के प्रभारी डॉ विनय शर्मा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी के लिए आवंटित सीटों के में से बीए में 895, बीएससी में 387, बीकॉम में 252 और बीबीए में 14 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश प्राप्त कर लिया है। डॉ. संदीप सबलोक ने बताया कि स्नातक स्तर पर सभी संकायों में कुल 1548 छात्र छात्राओं ने प्रवेश प्राप्त किया है। शेष खाली सीटों के लिए 28 अगस्त से दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी।