सस्ती बिजली:प्रदेश में डेढ़ साल बाद 2.77 प्रति यूनिट से मिल सकेगी विंड एनर्जी प्लांट से बिजली

जयपुर प्रदेश में डेढ़ साल बाद केवल 2.77 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से विंड एनर्जी प्लांट से करीब 1200 मेगावाट बिजली मिल सकेगी। विंड एनर्जी प्लांट से मिलने वाली यह सबसे सस्ती बिजली होगी। राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ करार किया है।
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन की ओर से तीनों विद्युत वितरण निगमों के लिए 1200 मेगावाट पवन ऊर्जा उत्पादकों के चयन की प्रक्रिया दिसम्बर 2020 में शुरु की थी। टेंडर में 300 मेगावाट के लिए 2.77 रुपए प्रति यूनिट व 900 मेगावाट के लिए 2.78 रुपए प्रति यूनिट की दर आई।