Wed. Apr 30th, 2025

स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण:स्टेडियम के सामने वाला नाला पूरी तरह कवर्ड होगा, एक सप्ताह में बाउंड्रीवाल का काम भी शुरू होगा

सागर सिटी स्टेडियम और खेल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण गुरुवार को स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर अजय शर्मा के साथ किया। साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए। खेल परिसर के कार्यों का निरीक्षण चल ही रहा था कि तभी एक डंपर गिट्टी लेकर आया। डंपर की जर्जर हालत देखकर सीईओ राजपूत ने उसे रोका और ड्राइवर से फिटनेस सर्टिफिकेट मांगा, जो उसके पास नहीं मिला। उन्होंने एजेंसी के प्रतिनिधि से नाराजगी जताते हुए तत्काल डंपर को लौटा दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि इस तरह के जर्जर वाहन या अन्य मशीनरी अब साइट पर नहीं दिखना चाहिए। स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया इंटीरियर का काम जल्द शुरु किया जाएगा। पैवेलियन का लुक इंडस्ट्रियल स्पोर्टी रहेगा। ग्राउंड का काम बारिश का सीजन निकलने के बाद किया जाएगा। इस दौरान निर्देश दिए कि ग्राउंड का काम भी जल्द शुरु करें और निर्धारित समय से पहले पूरा करने का प्रयास करें।

सीईओ ने यहां के प्लांटेशन प्लान को लेकर निर्देश दिए कि प्लांटेशन तय स्थानों पर अभी कर दिया जाए, जिससे जब सभी काम पूरे होंगे, तब तक पौधे बड़े हो जाएंगे। सीईओ ने निर्देश दिए कि स्टेडियम के गेट के सामने से निकलने वाला नाला पूरी तरह कवर्ड किया जाए, जिससे भविष्य में परेशानी न हो। खेल परिसर के निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया बारिश की वजह से देरी हुई है। ड्रेन का काम शुरु कर दिया गया है। एक सप्ताह में बाउंड्रीवाल का काम भी शुरु हो जाएगा। राजपूत ने निर्देश दिए कि निर्माण कंपनी आगामी तीन माह का साप्ताहिक प्लान दे, जिससे पता रहे कि किस सप्ताह में क्या काम होगा। निर्माण एजेंसी को उच्च क्वालिटी की मशीनरी का उपयोग करने के निर्देश भी दिए और कहा सभी मशीनें हमेशा साइट पर उपलब्ध होना चाहिए।

स्टेडियम में इन खेलों के मैदान हो रहे हैं तैयार

सिटी स्टेडियम में क्रिकेट मैदान का निर्माण, रिहैब सेंटर, क्रिकेट बॉलिंग मशीन, वीडियो एनालिसिस रूम, ओपन और इंडोर प्रैक्टिस पिच, 10 मीटर शूटिंग रेंज, आर्चरी रेंज, जिम्नेजियम, बैडमिंटन कोर्ट, कैरम, चेस, बिलियर्ड्स, टेबिल टेनिस आदि इंडोर गेम के लिए हॉल, कूडो, ताइक्वांडो रिंग, कैंटीन, टेलिकास्टिंग रूम आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इसी तरह खेल परिसर में हॉकी टर्फ मैदान, बॉस्केटबॉल कोर्ट, लांग जंप पिट, टेनिस कोर्ट, सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट, हाई जंप पिट, फुटबॉल फील्ड, 100 मीटर ट्रैक, मल्टीपर्पज कोर्ट और ओपन जिम का निर्माण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *