आधी रात को डीजे बजाने को लेकर पुलिस और जाटव समाज के लोगों के बीच झगड़ा, पुलिस पर मारपीट का आरोप
ग्वालियर । आधी रात को डीजे बजाने को लेकर पुलिस और जाटव समाज के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। जब पुलिस ने डीजे बंद कराया तो जाटव समाज के लोग आक्रोशित हो गए और डीजे बजाने पर अड़े रहे। इतना होने के बाद पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी कर दी। बाद में मामला थाने तक पहुंचा, जहां जाटव समाज के लोगाें ने पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज कराने की मांग काे लेकर हंगामा कर दिया।
भितरवार थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 निवासी बल्ली जाटव के मकान में किराए से रहने वाले भीकम सिंह जाटव पुत्र चोखे सिंह जाटव के पुत्र की शुक्रवार की रात बर्थडे पार्टी चल रही थी। रात 11:00 बजे डीजे बजने काे लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने डीजे बंद कराया। बताया गया है कि लाेग इसके बाद भी डीजे बजाने पर अड़े रहे, जिसकाे लेकर पुलिसकर्मियाें से विवाद हाे गया। इस मामले में लाेगाें ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। बताया गया है कि पुलिस की मारपीट से वर्षा उम्र 13 वर्ष पुत्री राजेंद्र सिंह जाटव, वैजयंती पत्नी मोहन सिंह जाटव 42 साल, सुनीता जाटव पत्नी बल्ली जाटव 32 साल, बृजेश पुत्र मोहन सिंह 19 वर्ष आदि के चोट आई हैं। जाटव समाज के लोग भीम आर्मी के पदाधिकारियों के साथ रात्रि लगभग 1:00 बजे भितरवार थाने पहुंच गए और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियाें पर मामला दर्ज करने की मांग काेे लेकर हंगामा कर दिया। भितरवार एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे, थाना प्रभारी राजकुमारी परमार, पुलिस थाना चीनौर, थाना प्रभारी दीपक गौतम, पुलिस थाना प्रभारी करहिया सुरेंद्र सिंह कुशवाह, सहित तमाम पुलिस बल काे थाने पर एतिहात के ताैर पर बुला लिया गया।