केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक बोले,,,, विपक्ष ने राज्यसभा और लोकसभा में परिचय नहीं होने दिया इसलिए जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं
जबलपुर, केंद्रीय न्याय एवं सहकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने जबलपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जनहितैषी योजनाएं संचालित कर रही है। केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने राज्यसभा और लोकसभा में परिचय नहीं होने दिया इसलिए जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं। इस तरह का व्यवहार पहले नहीं देखा। जब हम विपक्ष में थे तो मर्यादित थे। उन्होंने कहा कि सड़क रेलवे, औद्योगिकीकरणके लिए मोदी सरकार ने 16 हजार करोड़ का रोडमैप तैयार किया है।
विदित हो कि 23 अगस्त को स्थगित की गई जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को निकलेगी। केंद्रीय मंत्री यात्रा के माध्यम से जबलपुर की जनता का आशीर्वाद लेंगे। केंद्रीय मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में कोई कमी न रहे इसके लिए प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में नगर संगठन ने रोडमेप तैयार करते हुए पूरी तैयारी कर लिया है। केंद्रीय मंत्री के साथ लोकसभा के मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह एवं सभी जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।