कोलकाता नाइटराइडर्स ने तेज की अपनी तैयारी, टीम को लेकर आई है अहम जानकारी
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल 14 के दूसरे हाफ के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंची है.
केकेआर से यूएई पहुंचने की जानकारी इसके खिलाड़ियों के सोशल मीडिया प्रोफाइल से मिली है. तेज गेंदबाज शिवम मावी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेल्फी पोस्ट की जिसमें उनके साथ कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी और राहुल त्रिपाठी एयरक्राफ्ट के अंदर पीपीई किट में नजर आ रहे हें. टीम कुछ दिनों तक मुंबई में क्वारंटीन में रह रही थी. टीम के भारतीय सदस्य टीम मैनजमेंट और सहायक स्टाफ के साथ सबसे पहले यूएई के लिए रवाना हो रहे हैं.
केकेआर से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही यूएई पहुंच चुकी है जहां उसने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी वहां पहुंच चुकी है लेकिन उसने अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है.
टिम साउदी ने किया रिप्लेस
केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक भी जल्द ही यूएई पहुंचने वाले हैं. दिनेश कार्तिक ने साफ कर दिया है कि वह लीड्स के हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं होंगे. कार्तिक टीम के साथ जुड़ने के लिए सीधे इंग्लैंड से यूएई पहुंचेगे.
हालांकि आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. कमिंस ने निजी कारणों के चलते खुद को आईपीएल से दूर रखने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी उन्हें टीम में रिप्लेस कर रहे हैं.