पंचायती राज चुनाव-2021:जयपुर में अब तक 9 जिला प्रमुख बने, इनमें से एक सांसद व एक विधायक बन पाए

जयपुर में अब तक 9 जिला प्रमुख बने। इनमें से एक सांसद व एक विधायक बन पाए। जयपुर में 10वीं जिला परिषद गठन के चुनाव चल रहे हैं। 4 सितंबर काे चुनाव परिणाम आने के बाद 6 सितंबर काे जिला प्रमुख और 7 सितंबर काे उप जिला प्रमुख के चुनाव हाेंगे। 10वें जिला प्रमुख पद पर दूसरी बार सामान्य वर्ग की महिला जिला प्रमुख बनेगी। जिला परिषद का गठन हाेने के बाद से अब तक 60 वर्ष में 9 जिला प्रमुख बने हैं।
अब तक चुने हुए जिला प्रमुखों में से रामचरण बाेहरा जयपुर-शहर सांसद व सहदेव शर्मा आमेर से विधायक बने हैं। हजारी लाल दूदू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकिट पर खड़े हुए, लेकिन जीत नहीं सके। जिला परिषद के 60 वर्ष के कार्यकाल में इमरजेंसी के दाैरान 1977 से 1979 तक जिला परिषद के चुनाव नहीं हुए थे। अब तक चुने गए जिला प्रमुखों में से 4 कांग्रेस से और 5 जिला प्रमुख भाजपा से जीत कर आए। निवर्तमान जिला प्रमुख मूल चंद मीणा भाजपा से जीतकर आए, लेकिन 2 वर्ष बाद कांग्रेस में शामिल हाे गए।
परिषद के 51 मेंबर चुने जाएंगे : जयपुर जिला परिषद में 51 मेंबरों काे चुना जाएगा। मौजूदा सरकार कांग्रेस की होने के कारण जिला प्रमुख की सीट अपने कब्जे में लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं भाजपा एक बार फिर से जिला प्रमुख सीट के लिए पूरे दमखम लगाए हुए हैं।