फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलेंगे रोनाल्डो:12 साल बाद इंग्लिश क्लब में वापसी, 216 करोड़ रु. में करार हुआ; 30 से ज्यादा ट्रॉफी जीत चुके हैं पुर्तगाली स्टार
फुटबॉल के सबसे बड़े ग्लोबल स्टार्स में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलेंगे। यूनाइटेड ने इतालवी क्लब युवेंट्स के साथ रोनाल्डो के ट्रांसफर के लिए हुई डील की पुष्टि कर दी है। रोनाल्डो ने 2003 से 2009 तक यूनाइटेड से खेल चुके हैं। रोनाल्डो अभी फिलहाल युवेंटस का हिस्सा थे। दोनों क्लब के बीच डील 25 मिलियन यूरो (करीब 216 करोड़ रुपए) में हुई है। 36 साल के रोनाल्डो अब तक 5 बार बैलेन डि’ओर अवॉर्ड जीत चुके हैं। यह फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है।
रोनाल्डो अपने करियर में 30 से ज्यादा मेजर फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। इसमें 5 UEFA चैंपियंस लीग, 4 FIFA क्लब वर्ल्ड कप, इंग्लैंड, स्पेन और इटली में मिलाकर सात लीग और 1 यूरो कप खिताब भी शामिल हैं।
2003 से 2009 तक यूनाइटेड के लिए खेल चुके हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो अब तक अपने करियर में 4 क्लब से खेल चुके हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत स्पोर्टिंग सीपी से की थी। इस क्लब के लिए रोनाल्डो ने 31 मैच में 5 गोल दागे। इसके बाद 2003 में उन्होंने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड जॉइन किया। इस क्लब के लिए रोनाल्डो ने 292 मैच में 118 गोल दागे। 2009 में रोनाल्डो रियल मैड्रिड से जुड़ गए थे। स्पैनिश क्लब के लिए उन्होंने 438 मैच खेले और 450 गोल किए।
2018 में इटैलियन क्लब युवेंटस से जुड़े रोनाल्डो
2018 में रोनाल्डो स्पेन छोड़कर इटली पहुंच गए। युवेंटस के लिए खेलते हुए उन्होंने 133 मैच में 101 गोल दागे हैं। इस दौरान रोनाल्डो ने टीम को 2 सीरी-A टाइटल और एक इटैलियन कप जिताने में मदद की। हालांकि वे इटैलियन क्लब को UEFA चैंपियंस लीग नहीं जिता सके।
मैनचेस्टर सिटी भी रोनाल्डो को साइन करने के रेस में थी
युवेंटस के मैनेजर मैक्स एलेग्री ने कहा था कि रोनाल्डो युवेंटस में नहीं रुकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को एम्पोली के लिए होने वाले मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने का फैसला नहीं लिया जाए। इसके बाद उनके प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी से भी बात करने की बात सामने आई थी।
हालांकि पेप गार्डियोला की टीम ने सारे कयासों पर ताला लगा दिया। इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर गुनार सोल्सजाएर ने डील कन्फर्म होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोनाल्डो इस क्लब के लीजेंड हैं। वे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैंने भी उनके साथ खेला है और इसके लिए शुक्रगुजार हूं।