Wed. Apr 30th, 2025

अजब-गजब @ हल्द्वानी: खरीददारी को निकलीं तीन बहनों का पूरा दिन बीत गया बाल चोर को पकड़ने में,देर सायं हुआ ‘आपरेशन बाल चोर’ पूरा

हल्द्वानी। कल शाम लगभग तीन बजे अपनी दो बहनों के साथ खरीदारी करने आई महिला के पीछे पहली ही दुकान से एक बाल चोर पड़ गया। तकरीबन तीन दुकानों पर उसने महिला के कंधे पर टंगे पर्स से रूपये निकालने का प्रयास किया लेकिन हार बार किसी न किसी ने उसे देख लिया। अंत में जब महिला ने उसे पकड़ ही लिया तो वह हाथ छुड़ा कर भाग निकला। फिर क्या था बाकी का समय महिला और उसकी बहन उसका पीछा करने में लग गई।

इत्तेफाक देखिए कि शाम को हार कर महिला ने दोबारा से खरीददारी करने का मन बनाया तो कालूशाही मंदिर के पास चोर फिर महिला के पीछे आ खड़ा हुआ। इस बार महिला ने उसे पकड़ने वाहा तो वह फिर भाग खड़ा हुआ। इस बार महिला ने दिमाग से काम लिया और चोर…चोर का शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों बाल चोर को दबोच लिया। महिला उसे पकड़ कर कोतवाली लाई और पुलिस को सौंप दिया। महिला का आरोप है कि पकड़े जाने पर बालक उसे गालियां दे रहा था और साथियों को बुलाने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने बाल चोर को अपेने संरक्षण में लिया तब जाकर देर सायं महिला बिना खरीददारी के अपने घर लौटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *