खंडवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नवनिर्मित रवींद्र भवन (संगीत कॉलेज) का लोकार्पण किया। उन्हाेंने घोषणा की कि किशोर दा के नाम से संगीत कॉलेज का नामकरण किया जाएगा। यह घोषणा शिवराज ने खंडवा की प्रभारी एवं संस्कृति तथा अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर को संबोधित करते हुए कहीं।

निर्धारित समयानुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे खंडवा पहुंचे। वे सेंट्रल स्कूल के हेलीपेड पर उतरे, यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की। इसके बाद सीधे रवींद्र पहुंचे है। जहां संगीत संकुल (रवींद्र भवन) का लोकार्पण कर अन्य शासकीय कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन, कन्यापूजन करके रवींद्र भवन परिसर में वृक्षारोपण किया। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई,

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के खंडवा दौरे से पहले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड शुरू किया है। उनके दौरे पर घोषणाओं की बजाय विकास पर जोर दिए जाने की बात कहीं। दावा किया है कि राशि नहीं मिली तो कई काम आधे-अधूरे है।

इसी तरह धीरज ने पोस्ट कर लिखा – आज खंडवा की सड़कें वांशिगटन जैसी दिख रही। शुभम पटेल ने कहा, मामा इस बार घोषणाओं की झड़ी नहीं नहर का पानी दो। राजा सिद्दकी ने लिखा, मुख्यमंत्री जी ! खंडवा पिछड़ा हुआ जिला है, यहां ग्राउंड कनेक्टिविटी वाले कलेक्टर-एसपी चाहिए। जिम-दफ्तर वाले आईएएस-आईपीएस तो मत भेजो और इन्हें बदलो।