Fri. Nov 22nd, 2024

जिला प्रमुख की जंग:भाजपा में बाड़ेबंदी शुरू, कांग्रेस की भी तैयारी; यूपी बॉर्डर पर होटल में बंद हैं 8 प्रत्याशी

जयपुर राजस्थान के 6 जिलों में हो रहे जिला परिषद व पंचायत चुनावों में भी विधानसभा चुनाव की तरह बाड़ेबंदी शुरू हो चुकी है। भाजपा द्वारा इसकी शुरुआत कर देने से कांग्रेस ने भी कुछ जगह बाड़ेबंदी की तैयारी कर ली है। एक तरफ भरतपुर जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में दूसरे चरण के तहत रविवार को कामां, पहाड़ी, नगर और डीग पंचायत समितियों के 102 और जिला परिषद के 12 सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे।

दूसरी तरफ पहले चरण के मतदान के बाद शुक्रवार को भाजपा ने जिताऊ उम्मीदवारों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी। मतगणना 4 सितंबर को होगी। लेकिन, भाजपा ने पहले चरण में हुए 11 जिला परिषद वार्डों के उम्मीदवारों को बुलाकर बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। इसके लिए एक हेरिटेज होटल को बेस कैंप बनाया है। जबकि बाड़ेबंदी आगरा रोड पर उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित एक होटल में की जा रही है। इस होटल में शुक्रवार 8 उम्मीदवार पहुंच भी गए हैं।

आगरा प्रशासन के सहयोग का आश्वासन मिला है। चुनाव नतीजों से एक-दाे दिन पहले यूपी पुलिस का पहरा भी लग जाएगा। वहीं कांग्रेस ने अभी जिला प्रमुख के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि भाजपा पूर्व विधायक जगत सिंह को इस पद के लिए प्रोजेक्ट कर रही है। अन्य जिलों में कांग्रेस के उम्मीदवारों की भी बाड़ेबंदी के लिए जयपुर में रणनीति बनाने की चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *