पेयजल की व्यवस्था:जिले की 10 पंचायत समितियाें में पेयजल के लिए खर्च हाेंगे 1.18 करोड़ रुपए अजमेर10 घंटे पहले
जिला परिषद अजमेर के अधीन आने वाली 10 पंचायत समितियाें में पेयजल व्यवस्था के लिए 1 कराेड़ 18 लाख 30 हजार रुपए की राशि खर्च करने की याेजना है। इस संबंध में पंचायत समितियाें की ग्राम पंचायताें में खर्च की जाने वाली राशि के साथ प्रस्ताव प्रशासनिक मंजूरी के लिए भेजा गया गया है। जिले की कुल 11 पंचायत समितियाें में से 10 पंचायत समितियाें की ग्राम पंचायताें में राशि खर्च की जाएगी। इनमें नवगठित अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति भी शामिल है, जिसकी ग्राम पंचायताें में 17 लाख 71 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। सावर पंचायत समिति इस सूची में शामिल नहीं है।
जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के हस्ताक्षर से जारी इस प्रस्ताव के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायताें में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की जानी है। इन पंचायताें में खर्च हाेने वाली राशि काे 15वें वित्त आयाेग (टाईड) मद से प्रशासनिक मंजूरी जारी करने के लिए प्रस्ताव दिया गया है।
अजमेर ग्रामीण के लिए 17.71 लाख रुपए हाेंगे खर्च | नवगठित अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में हाथीखेड़ा में 70 हजार, अजयसर में 3 लाख 40 हजार, कडैल में 1 लाख 70 हजार, गेगल में 3 लाख 40 हजार, खाेरी में 1 लाख 70 हजार, अरडका में 1 लाख 70 हजार, बूबानी में 1 लाख 70 हजार, भावता में अलग अलग स्थानाें पर 1 लाख 40 हजार, गाेडियावास में 70 हजार और कानाखेड़ी में 70 हजार रुपए से पेयजल व्यवस्था पर खर्च हाेंगे।