बीस साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा होगा सागर का प्रह्लाद सिंह
सागर। पाकिस्तान की जेल में करीब 20 साल से छूटने की आस लगाए सागर के एक ग्रामीण की अब रिहाई हो रही है। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह की पहल पर गौरझामर के घोसी पट्टी गांव निवासी प्रह्लाद सिंह को अपने वतन लाया जाएगा। लंबे समय से अपने बेटे का इंतजार कर रहे स्वजनों की आंखों में खुशी के आसू हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पत्र में बीएसएफ को भी सूूचित कर दिया गया है।
पाकिस्तान में भारतीय दूतावास से सूचना है कि बाघा अटारी बॉर्डर से 30 अगस्त को प्रह्लाद को भारत भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक सागर जिले के घोषी पट्टी गांव का निवासी प्रह्लाद पिता कुंदीलाल सिंह राजपूत वर्ष 1998 में घर से लापता हो गया था। परिवार वालों ने तलाश किया, लेकिन कहीं नहीं मिला। प्रह्लाद मानसिक रूप से कमजोर था। इसी बीच वर्ष 2014 में परिवार वालों को जानकारी मिली कि प्रह्लाद पाकिस्तान पहुंच गया है और पाकिस्तान की जेल में बंद है। मामले को लेकर परिवार वाले सागर एसपी से मिले और मामले की जानकारी दी।