Fri. Nov 22nd, 2024

बीस साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा होगा सागर का प्रह्लाद सिंह

सागर। पाकिस्तान की जेल में करीब 20 साल से छूटने की आस लगाए सागर के एक ग्रामीण की अब रिहाई हो रही है। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह की पहल पर गौरझामर के घोसी पट्टी गांव निवासी प्रह्लाद सिंह को अपने वतन लाया जाएगा। लंबे समय से अपने बेटे का इंतजार कर रहे स्वजनों की आंखों में खुशी के आसू हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पत्र में बीएसएफ को भी सूूचित कर दिया गया है।

पाकिस्तान में भारतीय दूतावास से सूचना है कि बाघा अटारी बॉर्डर से 30 अगस्त को प्रह्लाद को भारत भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक सागर जिले के घोषी पट्टी गांव का निवासी प्रह्लाद पिता कुंदीलाल सिंह राजपूत वर्ष 1998 में घर से लापता हो गया था। परिवार वालों ने तलाश किया, लेकिन कहीं नहीं मिला। प्रह्लाद मानसिक रूप से कमजोर था। इसी बीच वर्ष 2014 में परिवार वालों को जानकारी मिली कि प्रह्लाद पाकिस्तान पहुंच गया है और पाकिस्तान की जेल में बंद है। मामले को लेकर परिवार वाले सागर एसपी से मिले और मामले की जानकारी दी।

एसपी के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने विदेश मंत्रालय से बात की। फोटो मंगाकर वेरिफिकेशन कराया। वेरिफिकेशन होने के बाद प्रह्लाद के जेल से रिहा होने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके चलते प्रह्लाद जेल से रिहा होकर सोमवार को अमृतसर पहुंच जाएगा। सागर एसपी अतुल सिंह ने बताया कि स्वजन ने आकर मामले की जानकारी दी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद युवक की रिहाई के प्रयास हुए। इसके बाद उसकी रिहाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *