Fri. Nov 22nd, 2024

भारतीय बल्लेबाजों ने संभाली पारी, शतक के करीब पहुंचे पुजारा

लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिये हैं। खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 91 रनों पर और विराट कोहली 45 रनों पर खेल रहे थे। इससे पहले रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाया और 59 रनों पर आउट हुए। दूसरी पारी की शुरुआत तो ठीक से हुई थी लेकिन के.एल राहुल ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और कुछ खास नहीं कर सके और केवल 8 रनों पर आउट हो गये। लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने जमकर बल्लेबाजी की और इंग्लिश गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

तीसरे दिन के शुरुआती ओवर में ही इंग्लैंड की पारी 432 रनों पर समाप्त हो गई। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 423 रन बना लिए थे और क्रेग ओवरटन और ओली राॅबिन्स क्रीज पर थे। लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत होते ही बुमराह और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी समेट दी।

तीसरा टेस्ट: दूसरा दिन

इंग्लैंड टीम से कप्तान रूट बेहतरीन फाॅर्म में दिखे और इस सीजन का तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 165 गेंदों में 121 रनों की शानदार पाली खेली, जिसमें 14 चौके लगाए। रूट ने इसके साथ ही भारत के खिलाफ अपना 8वां शतक पूरा कर लिया है। डेविड मलान ने उनका पूरा साथ दिया और 70 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी 4/95 के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि रवींद्र जडेजा 2/88, मोहम्मद सिराज 2/86 और जसप्रीत बुमराह 2/59 अन्य विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। आपको याद दिला दें कि बुधवार को इंग्लैंड ने भारत को 40.4 ओवर में सिर्फ 78 रनों पर ढेर कर दिया था।

अब टीम इंडिया से लीड्स टेस्ट में आज वापसी की उम्मीद है। लेकिन इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने या इंडिया के जीतने की संभावना बहुत कम है। मैच के तीन दिन बचे हैं। भारत को दो दिनों में पहले 354 रनों की बढ़त खत्म करनी होगी। उसके बाद 250-300 रन और बनाने होंगे, और फिर तीसरे दिन इंग्लिश टीम को ये स्कोर हासिल करने से रोकना होगा। ये इतना आसान नहीं लग रहा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *