Fri. May 2nd, 2025

यहाँ टेंडर ना मिलने से युवक ने ताना अधिशाषी अभियंता पर तमंचा, PWD कर्मियों ने किया कार्यबहिष्कार

विकासनगर-PWD सहिया कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, कार्यलय बंद, टेंडर से नाराज व्यक्ति ने अधिशासी अभियंता पर ताना था तमंचा बताते चलें शनिवार सुबह से ही pwd सहिया कार्यलय कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर कार्यलय को बंद रखा दरअसल शुक्रवार शाम को एक व्यक्ति अधिशासी अभियंता से एक सड़क की निविदाएं निरस्त कराने को लेकर कार्यलय पहुंचा था जहां उसने जबरन अपनी बात मनवाने के लिये अधिशासी अभियंता dp सिंह पर तमंचा तान दिया जिसके बाद मौके पर हंगमा मच गया किसी तरह से अन्‍य कर्मियों द्वारा छूट छटाव हुआ जिसके बाद आरोपित व्यक्ति वहाँ से तमंचा लहराते हुए चला गया। दरअसल आरोपित व्यक्ति अपने गाँव की सड़क के टेंडर से नाराज था और टेंडर को निरस्त कराना चाह रहा था जो संभव नहीं था जिस से नाराज होकर वह तमंचा लेकर pwd सहिया कार्यलय में आ धमका जहां आरोप है की उसने अधिकारी से अभद्रता कर देशी तमंचे के बल पर डराने धमकाने के कोशिश की। बाद में अधिशासी अभियंता ने राजस्व पुलिस सहिया को तहरीर सौंपते हुए पूरा घटनाक्रम बताया मामले में जाँच पड़ताल जारी है। वहीं मामले में pwd सहिया कर्मियों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *