Fri. Nov 22nd, 2024

यात्रियों के लिए खुशखबरी:बांदीकुई-आगरा के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से 30 अगस्त से दौड़ेगी राज्य की तीसरी मेमू ट्रेन

बांदीकुई रेलवे आगरा- बांदीकुई जंक्शन के बीच 30 अगस्त से इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ने वाली मेमू ट्रेन (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) का संचालन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन छोटे स्टेशनों के बीच की दूरी को 8 से 10 मिनट में पूरा करेगी। इससे यात्रियों के लिए समय की बचत होगी।

राजस्थान की है तीसरी मेमू ट्रेन होगी। कोरोना से पहले आगरा- बांदीकुई के बीच दोपहर के समय डेमू ट्रेन संचालित होती थी। कोरोना काल आने के बाद इसका संचालन बंद कर दिया। अब रेलवे इसके स्थान पर मेमू ट्रेन चलाने जा रहा है।

यह ट्रेन सुबह 9:25 पर आगरा से रवाना होगी और बिचपुरी, राईबा, अछनेरा, चिकसाना, इकरन, भरतपुर, हेलक पपरेरा, नदबई, खेड़ली, दातिया घोसराना, मंडावर, भूड़ा, करणपुरा भजेड़ा, बिवाई, घासीनगर रुकते हुए दोपहर 1 बजे पर बांदीकुई जंक्शन पहुंचेगी। यहां से दोपहर 1:50 पर रवाना होकर शाम 5 बजे आगरा पहुंचेगी।

स्पीड अच्छी होने से कम समय में पूरी करेगी दूरी
मेमू ट्रेन की स्पीड अच्छी होने से यह ट्रेन कम समय में स्टेशनों के बीच की दूरी को पूरा करेगी। भरतपुर के बाद बांदीकुई तक के स्टेशनों की दूरी को यह ट्रेन 8 से 10 मिनट में पूरा करेगी । जबकि इससे पहले चलने वाली डेमू ट्रेन इन स्टेशनों के बीच की दूरी 10 से 12 मिनट में पूरा करती थी।

आगरा बांदीकुई के बीच दौड़ने वाली मेमू ट्रेन में 3 इलेक्ट्रिक इंजन होंगे। 12 कोच वाली इस ट्रेन में 2 इंजन आगे और पीछे एक बीच में होगा। इससे ट्रेन को पर्याप्त बिजली की सप्लाई मिलेगी आगरा बांदीकुई के बीच 30 अगस्त से मेमो ट्रेन का संचालन शुरू होने के साथ इस मार्ग पर यात्रियों को दूसरी पैसेंजर ट्रेन की सुविधा मिलेगी अभी तक मार्ग पर सुबह के समय बांदीकुई से आगरा एवं रात के समय आगरा से बांदीकुई के लिए डेमू ट्रेन संचालित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *